Tuesday, September 23, 2008

शादी का धन्यवाद (पार्ट २)

प्रिय दादीजी,

आपको मेरी शादी में आने किल ये बहुत बहुत धन्यवाद। आप के आने से मुझे बहुत बहुत खुशी आई और मेरेमाता, पिता, और प्रियंका को भी। आप पहले आकर बहुत मदद भी किया और एस किल ये भी धन्यवाद। आपके आने से हम सब को बहुत खुशी और शन्ति मीली। आप के आशीर्वाद और उदार थोफा किल ये भी बहुतधन्यवाद। और हा, दादीजी, आप बहुत अच्छा भी नाचती हें!

में उम्मीद करती हूँ की में और टीम फिर आप से जल्दी मिल सके; आप ज़रूर मेरे घर एन आर्बर
में आयेगा या मेराघर दी सी में। में आप से भारत और आपने परिवार के बारे में बहुत बात करना चाथी हूँ!

प्रेम से,
मोनिका और टीम

शादी का धन्यवाद

प्रिय चकुन मौसी,

आपको मेरी शादी में आने किल ये बहुत बहुत धन्यवादमुझे बहुत खुशी हुई की आप आए और हम सब के साथ मेरी और टिम की शादी मनायेआप के आने से हमारे सारे परिवार को बहुत आनंद मिलाआप ने बहुत कुछ मदद भी किया और एस किल ये भी बहुत धन्यवादअगर आप नही आते तो शादी इतना अच्छा नही लगता और इतना मज़ा नही आतामुझे उम्मीद हें की आप को भी अमरीका पसंद आई हें और आप को शादी अच्छा लगाआप के आने से में और टिम खिल उठतयमें आशा करती हूँ की हम दोनों जल्दी भारत फिर सके और आप से, मौसाजी से, और भूषण से मिलू

प्रेम से,
मोनिका और टिम

Monday, September 15, 2008

मेरा परिवार

मेरा परिवार मेम्फिस में हें। वहा मेरी माँ, पिता, और बहिन रहेते हें। मेरा पिता एक प्रोफ़ेसर हें जो विस्वविद्यालय मेम्फिस में हें। मेरी माँ अभी कम नहीं करती हें, लेकिन वो पहेली कम करती थी। मेरी बहिन छात्रा हें उस्सी विस्वविद्यालय में जहा हमारे पिता पर्दतऐ हें। मुझे अच्छा लगता हें की मुझे बस एक्खी शहर जाना पर्दथा हें अपने परिवार को मिलने किल ये। मेम्फिस में मेरा चाचा और चची भी रहेथे हें। अमरीका में मुझे और रिशठेदारो भी हें। मेरे दो मौसेरी बहिने हें: एक शिकागो में रहेथी हें उसके पति और प्यारी सी बच्ची की साथ; और एक और मौसेरी बहिन बोसटन में हें उसकी पति की साथ। मेरे नानीजी की छोटे भाई भी फ्लोरिडा में रहेथे हें। एस के इलावा मेरे और रिशठेदारो भी हें, लेकिन धूर के संबंद के। मुझे बहुत खुशी हुई जब एन सरे लोग पिछले महीना मेंफीस आए मेरा शादी किल ये। में बहुत स्वभागिथ हूँ.

में और मेरा पति

आज कल मेरा पति मेरे साथ रहेता हें. हम दोनों की शादी की बस एक महीना हुआ हें। उसका यहाँ रहेने से मेरे लिए बहुत अच्छा हें क्योकी वो मेरे लिए बहुत कुछ काम कर रहा हें! वो मेरा सारा सामान इकीया से ठीक किया हें, और वो मुझे रोज़ कैम्पस पैर भी चोर देता हें. इसलिए आज कल मेरा सारा कम बहुत आसन हो गया हें; मेरा क्या टाट हें न? लेकिन हमेशा किल ये नहीं. मुझे दुःख होता हें की वो अगले हफ्ते को वापस डी सी लोट चूले जाएगा. उसको जाना पर्देगा क्योकी उसका कम अक्टूबर में शुरू हो रही हें. लेकिन फिर भी, मुझे उम्मीद हें की वो फिर एन आर्बर आयेगा मुझे मिलने किल्ये, लेकिन हां, मुझे वहा ज़्यादा जाना होगा क्योकी मुझे उससे ज़्यादा फुर्सत मिलता हें.

Monday, September 8, 2008

Post #1, Monday, Sept. 8, 2008: मेरा सप्थाहंथ

मैंने एस सप्ताहांत में बहुत कुछ किया. चूकी मेरा फ्लैट अभी बिल्कुल ख़ाली हे, मैंने मेरा पति के साथ बहुत शौपिंग किया. हम दोनों ने "ऐकिया" तीन बार गए और बहुत कुछ सामान वहा से खरीदा. एक दिल्चुस्प बात हेई, "ऐकिया" में हमेशा मुझे बहुत भरती लोग देखाई देतें हें. हम दोनों एक अच्छा दोस्त से भी मिले और उसके साथ लंच खाया. हमारा दोस्त का नम क्रिस हें और वो मेरे पति के साथ "लव स्कूल" गया; वो "मिशिगन" से भी हें. इसीलिये जब हम दोनों उस से मिले, तो "देत्रोइट" के बारे में बहुत बात किया और पुचा की आसपास में क्या देखने लाएक चेज़े हें.

मैंने अपने परिवार से भी बात किया. मेरी मौसी भारत से आई हुई हे. मेरी मौसी, मेरी दो मौसेरी भेहने, और मेरी माँ सब टेरे हुए हें मेरे नानी की भाई के यहाँ (मेरा "ग्रैंड अंकल") जो "फ्लोरिडा" में रहेते हें. वे सरे "फ्लोरिडा" में बहुत मज़ा कर रहे हें. शनिवार को वे सब समुद्र गए थे. जब में उन सब से बात किया तो मुझे दुख हुआ की में वाहा क्यों नही हु?