Tuesday, October 28, 2008

आज दिवाली हें

आज एक बहुत मत्त्वपूर्ण दिन हें-- आज दिवाली हें। आज सब हिंदू लोग अपने अपने परिवार और दोस्तों को "शुभ दिवाली" कहते हें और साथ में मानते भी हेँ। दिवाली मानाने की लिए कई तरह होती हें। लोग एक दुसरे को तोहफा देते हें, भगवन राम की पूजा करते हें, नए कपड़े पहेंते हें, वागिरह, वागिरह। और एक बात और, लोग दिवाली कि दिन माँस नहीं खाते हेँ । मुझे लगता हेँ माँस इसीलिए नहीं खाया जाता हेँ क्योकि अपने शरीर साफ रकना चाहिए जब शुभ दिन दोती हेँ, और माँस को साफ और सुद्ध नहीं माना जाता हेँ।

अफ़सोस की बात हेँ कि मैं दिवाली की लिए बहुत कुछ खास नहीं कर सकती। अगर मैं घर होती, तो मैं अपनी माँ के साथ पूजा करती, खाना बनाती, वागिरह, वागिरह। लेकिन मैं एक विद्यार्थी हूँ, इसीलिए ये सब कम अकेले करना अच्छा नहीं लगता। लेकिन हा, आज मै भारतीय खाना ज़रूर खाऊँगी!

No comments: